कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सम्पूर्ण क्षेत्रों में चला सघन सेनेटाइजेशन अभियान
 
गली-मोहल्ले और घरों को किया जा रहा है सेनेटाइज
 


नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए निरंतर शहर में व्यापक पैमाने पर  सेनेटाइजेशन किया जा रहा है।
आयुक्त नगर निगम श्री विजय दत्ता ने बताया कि शहर के अन्य क्षेत्रों के साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्रों में स्थित रहवासी कालोनी/परिसरों, झुग्गी बस्तियों व धार्मिक स्थलों, सड़कों, गली, मोहल्ले, घरों और सुलभ काम्पलेक्स आदि में सेनेटाइजेशन कार्य से संलग्न 90 प्रतिशत संसाधनो और अमले को लगाकर सघन सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत् स्प्रीलिंकर्स युक्त सीवेज क्लीनिंग मशीने जोन स्तर पर उपलब्ध कराई गई। साथ ही वाहनों के माध्यम से एन्टीवायरस रसायनो का छिड़काव कराया गया।


    इसके अतिरिक्त निगम के अमले ने शहर के समस्त कन्टेनमेन्ट क्षेत्रों सहित अन्य स्थानो/कार्यालयों/परिसरों अकास्मिक सेवा से संलग्न एम्बूलेन्स, नगर निगम व अन्य विभागों के वाहनों, पेट्रोल टैंक आदि को भी सेनेटाइज कर मार्गों की धुलाई भी की जा रही है। निगम द्वारा नागरिकों को संक्रमण से बचाव के लिये सावधानी बरतने की समझाइश भी दी। 

   
    नगर निगम प्रशासक एवं संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के कार्य को और अधिक व्यापक एवं सुव्यवस्थित ढंग से शहर के प्रत्येक क्षेत्र में सुनिश्चित कराने संबंधी आदेशों के परिपालन में निगम ने सेनेटाइजेशन कार्य में संलग्न 90 प्रतिशत अमले एवं संसाधनो के माध्यम से जोन क्रमांक 13 और 14 में  सघन सेनेटाइजेशन अभियान चलाते हुये उक्त दोनो जोनो के सम्पूर्ण क्षेत्रों में स्थित रहवासी कालोनियों/परिसरों, झुग्गी बस्तियों, धार्मिक स्थलों, कार्यालयों, गली, मोहल्ले, घरों आदि में एन्टीवायरस रसायनो का छिड़काव किया। 


    इसके अतिरिक्त निगम के अमले ने जिला प्रशासन द्वारा घोषित सभी कन्टेनमेन्ट क्षेत्रों में पंप एवं हस्त चलित स्प्रे मशीनों व अन्य उपलब्ध साधनो के माध्यम से व्यापक पैमाने पर सेनेटाइजेशन का कार्य किया।


    इसके अतिरिक्त आपातकालीन सेवाओं में संलग्न एम्बूलेंस, पुलिस, नगर निगम व अन्य विभागो के वाहनो आदि को भी सेनेटाइज किया गया  और नागरिकों को सोशल डिस्टेसिंग सहित संक्रमण को रोकने के उपाय करने हेतु समझाइश भी दी।