नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने मप्र शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी The Epidemic Diseases Covid-19 Regulation 2020 के अंतर्गत घोषित कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस हेतु गठित दल के सहयोग के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेश के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ज्ञानेश खरे, जिला शिक्षा केन्द्र के जिला समन्वयक श्री विजय नेमा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री संजय गहरवाल तथा खनिज निरीक्षक श्री राजीव कदम की ड्यूटी लगाई गई है। सभी संबंधित अधिकारी एसडीएम रायसेन एवं तहसीलदार रायसेन के निर्देशानुसार ड्यूटी संपादित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। |
कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस दल के सहयोग के लिए ड्यूटी